बच्चो को भोजन कराकर उत्साह के साथ मनाया गया बाल दिवसबड़ी संख्या में विद्यार्थियों को संबोधित किया पूर्व नपाध्यक्ष राकेश राय ने
सीहोर। गुरुवार को अमलाहा पब्लिक स्कूल में बालदिवस बड़े धूम धाम से मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष और वरिष्ठ समाजसेवी राकेश राय क्षेत्र के थाना प्रभारी संजय गुलेरा एवं अन्य अतिथि मौजूद थे। स्कूल के संचालक दीपक जायसवाल द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। स्वागत भाषण स्कूल प्राचार्य श्रीमती एकता जायसवाल द्वारा दिया गया। समस्त अतिथि द्वारा पंडित जवाहरलाल नेहरू के जीवन पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम के दौरान पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री राय के द्वारा बच्चो को कई महत्व पूर्ण बाते बताई गई और नेहरूजी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके जीवन से प्रेरणा लेकर देश एवं समाज की सेवा करने का प्रण किया। स्कूल संचालक श्री जायसवाल के द्वारा बधाई एवं शुभकामना संदेश पढ़ गया। कार्यक्रम का संचालन सुशील कचनेरिया ने किया। उसके बाद समस्त स्टाफ एवं स्कूल द्वारा सभी बच्चो का तिलक कर भोजन कराया गया।
बच्चो को भोजन कराकर उत्साह के साथ मनाया गया बाल दिवस